पिछले चार साल के तनाव से ना तो भारत और ना ही चीन को कुछ हासिल हुआ : जयशंकर

पिछले चार साल के तनाव से ना तो भारत और ना ही चीन को कुछ हासिल हुआ : जयशंकर

पिछले चार साल के तनाव से ना तो भारत और ना ही चीन को कुछ हासिल हुआ : जयशंकर
Modified Date: March 12, 2024 / 01:18 am IST
Published Date: March 12, 2024 1:18 am IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगभग चार साल से जारी सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि इस अवधि के दौरान के ‘‘तनाव’’ से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

जयशंकर ने कहा कि भारत ‘‘निष्पक्ष और उचित समाधान’’ खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ये कुछ ऐसा हो, जो समझौतों का सम्मान करता हो और वास्तविक नियंत्रण रेखा को मान्यता देता हो।

एक कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान, मंत्री ने कहा कि भारत ने ‘‘पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आतंकवाद का मुद्दा ईमानदारी से बातचीत के केंद्र में होना चाहिए।’’

 ⁠

हाल ही में दक्षिण कोरिया और जापान की आधिकारिक यात्रा से लौटे जयशंकर ने नयी दिल्ली में ‘एक्सप्रेस अड्डा’ के दौरान कूटनीति की बदलती प्रकृति से लेकर विकसित हो रही विश्व व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

भाषा नोमान शफीक अमित

अमित


लेखक के बारे में