पिथौरागढ़, 25 दिसंबर (भाषा) भारत में नेपाल के राजूदत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के चारचुम गांव में भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी पर बनाए जा रहे मोटर पुल का निरीक्षण किया और इस पर जल्द ही वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद जताई।
नेपाली दूतावास के अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण करने के बाद शर्मा ने कहा, ”उम्मीद है कि इस पुल पर जल्द वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। पुल शुरू होने से भारत और नेपाल के बीच संबंध और मजबूत होंगे।”
उत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाला यह दूसरा मोटर पुल है।
राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता अरुण ने बताया कि राजमार्ग से पुल तक जाने वाली 150 मीटर लंबी संपर्क सड़क मार्च 2026 तक पूरी होने की संभावना है जबकि दूसरी तरफ से भी पुल संपर्क मार्ग इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल की तरफ से इन संपर्क मार्गों के पूरा हो जाने के बाद सुरक्षा और सीमा शुल्क के लिए शेड का निर्माण होगा तथा उसके बाद यह परियोजना शुरू हो जाएगी।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पिछले सप्ताह एक बैठक में निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी को सुरक्षा और सीमा शुल्क के लिए अस्थाई शेड के निर्माण के निर्देश दिए थे जिससे मोटर पुल जल्द से जल्द शुरू हो सके।
धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि भारतीय एजेंसियां ही भारत और नेपाल दोनों ओर से पुल संपर्क मार्गों का निर्माण कर रही हैं।
इस मोटर पुल की आधारशिला 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखी थी।
भाषा
सं, दीप्ति रवि कांत