दिल्ली: ई-रिक्शा चालक की हत्या करने के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली: ई-रिक्शा चालक की हत्या करने के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक झगड़े के दौरान 29 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना चार और पांच अक्टूबर की मध्य रात्रि को हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी तेजराज जोशी (27) उर्फ नेपाली ने पीड़ित मोहित पर तब कथित तौर पर हमला कर दिया जब मोहित ने उसे एक अन्य व्यक्ति के साथ झगड़े के दौरान रोकने की कोशिश की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नेपाल के डोडेल धोरा का स्थायी निवासी है और दिल्ली के भगवती गार्डन एक्सटेंशन इलाके में रह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तेजराज ने पहले एक अन्य ई-रिक्शा चालक सुनील की गर्दन पर चाकू रखकर उसे धमकाया। जब मोहित ने हस्तक्षेप किया और उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और उसके पेट में चाकू घोंप दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि सैनिक एन्क्लेव निवासी मोहित को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और बाद में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी, स्थानीय खुफिया जानकारी और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और घटना के कुछ ही घंटों में, कई स्थानों पर छापों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान तेजराज ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
भाषा तान्या सिम्मी
सिम्मी

Facebook



