उप्रः महराजगंज जिला कारावास में सजायाफ्ता नेपाली बंदी की मौत

उप्रः महराजगंज जिला कारावास में सजायाफ्ता नेपाली बंदी की मौत

उप्रः महराजगंज जिला कारावास में सजायाफ्ता नेपाली बंदी की मौत
Modified Date: October 15, 2023 / 03:42 pm IST
Published Date: October 15, 2023 3:42 pm IST

महराजगंज, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला कारावास में 10 वर्ष की सजा काट रहे एक नेपाली बंदी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिला कारावास के जेलर आदित्य कुमार ने बताया कि नेपाल का नागरिक कुंभ बहादुर थापा (67) एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े एक मामले में सजायाफ्ता था, जिसे अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी।

उन्होंने बताया कि थापा लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था और उसकी स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन उसे नियमित रूप से स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करा रहा था।

 ⁠

कुमार के मुताबिक, थापा साल 2014 से महराजगंज जेल में बंद था और उसने नौ वर्ष एक माह 20 दिन की सजा काट ली थी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह थापा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कुमार के अनुसार, महाराजगंज जेल प्रशासन थापा के परिजनों को उसकी मौत की सूचना भेज रहा है।

भाषा

सं आनन्द

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में