नेपाल की रसुवा सीमा चौकी छह महीने बाद फिर से खुली
नेपाल की रसुवा सीमा चौकी छह महीने बाद फिर से खुली
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, एक जनवरी (भाषा) मानसून की बाढ़ से हुए नुकसान के कारण बंद होने के लगभग छह महीने बाद नेपाल और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण भूमि व्यापार मार्ग बृहस्पतिवार से फिर से चालू हो गया।
रसुवा के मुख्य जिलाधिकारी राजेश पांथी ने कहारसुवागढ़ी सीमा चौकी आठ जुलाई से पूरी तरह बंद है क्योंकि लेंडे नदी में आई बाढ़ से भोटेकोशी नदी पर बना मितेरी पुल बह गया था जिससे सीमा पार आवाजाही बाधित हो गई थी।
चीन की सहायता से निर्मित 91 मीटर लंबे बेली पुल के पूरा होने के बाद सीमा पर आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है।
पांथी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सीमा चौकी के आधिकारिक रूप से खुलने के बाद बृहस्पतिवार से दोनों तरफ से वाहनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



