नेताजी ने यह सुनिश्चित किया कि हम भारत का हिस्सा बने रहें : बोस की जयंती पर हिमंत

नेताजी ने यह सुनिश्चित किया कि हम भारत का हिस्सा बने रहें : बोस की जयंती पर हिमंत

नेताजी ने यह सुनिश्चित किया कि हम भारत का हिस्सा बने रहें : बोस की जयंती पर हिमंत
Modified Date: January 23, 2026 / 02:07 pm IST
Published Date: January 23, 2026 2:07 pm IST

गुवाहाटी, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभाजन के दौरान असम को भारत का हिस्सा बनाए रखने में उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि बोस के प्रयासों ने मुहम्मद सादुल्लाह के, असम का पूर्वी पाकिस्तान में विलय करने के ‘नापाक इरादों’ को विफल कर दिया।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’

उन्होंने कहा, ‘नेताजी ने राज्य का दौरा करके और गोपीनाथ बरदोलोई के नेतृत्व में सभी नेताओं को सरकार बनाने के लिए इकट्ठा करके, असम को पूर्वी पाकिस्तान में विलय करने के सादुल्लाह के नापाक इरादों को विफल कर दिया तथा यह सुनिश्चित किया कि हम भारत का हिस्सा बने रहें।’

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******