Men’s Hockey WC 2023: नीदरलैंड ने दर्ज की विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, चिली को 14-0 से रौंदा, क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश
The Netherlands has created history in the Men's Hockey World Cup 2023 being played in Odisha.
The Netherlands has created history in the Men's Hockey World Cup 2023
Netherlands recorded the biggest win in World Cup history.. thrashed Chile 14-0
ओडिसा में खेले जा रहे पुरुष हॉकी विश्वकप 2023 में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया हैं। टीम ने अपने प्रतिद्वंदी चिली को 14-0 के बड़े अंतर से हरा दिया हैं। इसके साथ ही नीदरलैंड ने हॉकी विश्वकप के इतिहास में किसी भी टीम की तरफ से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड अपने नाम का लिया हैं। इसके साथ ही नीदरलैंड ने टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल तक अपना सफर पूरा कर लिया है।
Men's Hockey WC: Netherlands advance to QFs after record-breaking 14-0 win over Chile, Malaysia down NZ 3-2
Read @ANI Story | https://t.co/VbIcR2SEtR#FIHMensHockeyWorldCup2023 #HockeyWorldCup #hockey pic.twitter.com/udCrhM1quW
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
Read more : प्रेमी जोड़े ने कर ली थी खुदखुशी.. अब जाकर परिवार को हुआ उनके मोहब्बत का अहसास
इस पूरे मैच के दौरान डच खिलाड़ी पूरे टाइम चिली पर हावी नजर आएं। हालाँकि चिली को एक-दो पेनाल्टी हासिल हुई बावजूद नीदरलैंड के मजबूत डिफेन्स के आगे वह भी जाया हो गया। नीदरलैंड पुरे मैच के दौरान किसी भी क्वार्टर में पीछे नहीं हुआ और लगातार गोल दागता रहा। डच टीम के कप्तान ने ब्रिंकमैन हैट्रिक गोल कर किसी भी टीम की तरफ से अब तक के सबसे ज्यादा गोल का रिकार्ड अपने नाम किया।

Facebook



