Men’s Hockey WC 2023: नीदरलैंड ने दर्ज की विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, चिली को 14-0 से रौंदा, क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

The Netherlands has created history in the Men's Hockey World Cup 2023 being played in Odisha.

Men’s Hockey WC 2023: नीदरलैंड ने दर्ज की विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, चिली को 14-0 से रौंदा, क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

The Netherlands has created history in the Men's Hockey World Cup 2023

Modified Date: January 19, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: January 19, 2023 7:04 pm IST

Netherlands recorded the biggest win in World Cup history.. thrashed Chile 14-0

ओडिसा में खेले जा रहे पुरुष हॉकी विश्वकप 2023 में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया हैं। टीम ने अपने प्रतिद्वंदी चिली को 14-0 के बड़े अंतर से हरा दिया हैं। इसके साथ ही नीदरलैंड ने हॉकी विश्वकप के इतिहास में किसी भी टीम की तरफ से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड अपने नाम का लिया हैं। इसके साथ ही नीदरलैंड ने टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल तक अपना सफर पूरा कर लिया है।

Read more : दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची Team India और न्यूजीलैंड, रोहित, विराट, शुभमन और सूर्यकुमार दिखे इस अंदाज में,

Read more : प्रेमी जोड़े ने कर ली थी खुदखुशी.. अब जाकर परिवार को हुआ उनके मोहब्बत का अहसास

इस पूरे मैच के दौरान डच खिलाड़ी पूरे टाइम चिली पर हावी नजर आएं। हालाँकि चिली को एक-दो पेनाल्टी हासिल हुई बावजूद नीदरलैंड के मजबूत डिफेन्स के आगे वह भी जाया हो गया। नीदरलैंड पुरे मैच के दौरान किसी भी क्वार्टर में पीछे नहीं हुआ और लगातार गोल दागता रहा। डच टीम के कप्तान ने ब्रिंकमैन हैट्रिक गोल कर किसी भी टीम की तरफ से अब तक के सबसे ज्यादा गोल का रिकार्ड अपने नाम किया।

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown