उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की उसके दो बेटों और पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या की

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की उसके दो बेटों और पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या की

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की उसके दो बेटों और पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या की
Modified Date: March 31, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: March 31, 2025 3:46 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक विवाद के कारण 60 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दो बेटों और एक पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना रविवार अपराह्न करीब 1:35 बजे मौजपुर इलाके के विजय मोहल्ला में हुई।

अधिकारी के अनुसार, पीड़ित रहीसुद्दीन पर उसके बेटों महमूद और जुबैद ने अपने पड़ोसी रफीक और एक नाबालिग के साथ मिलकर मामूली विवाद पर हमला किया।

 ⁠

बुजुर्ग व्यक्ति को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि रफीक (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के दो बेटे फरार हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था। रहीसुद्दीन की मौत के बाद हत्या के आरोप भी जोड़े गए हैं।

उन्होंने बताया कि फरार बेटों का पता लगाने और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए तलाश जारी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में