नई दिल्ली । दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। रोहित की हत्या उनकी ही पत्नी अपूर्वा ने की है। पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया है,अपूर्वा ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में कोई और भी तो शामिल नहीं है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रोहित उनकी मां उज्जवला और भाई सिद्धार्थ तीनों के नाम से कुल 6 करोड़ रुपये की एफडी है।
ये भी पढ़ें- ड्रग तस्करों का आज्ञाकारी तोता पहुंचा हवालात, पुलिस के आने से पहले …
इसके अलावा रोहित शेखर की मां उज्जवला के नाम देहरादून में एक फार्म हाउस भी है। उज्जवला ने जानकारी दी है कि बहुत पहले गांव की जमीन को बेचकर फार्म हाउस खरीदा गया था। उज्जवला के मुताबिक उसने अपनी वसीयत में फार्म हाउस रोहित और सिद्धार्थ के नाम कर दिया है। हालांकि अभी पुलिस के हाथ कोई वसीयत नहीं लगी है। रोहित हत्या मामले की जांच पुलिस जमीन के मालिकाना हक के एंगिल से भी कर रही है। वहीं जांच के दौरान पुलिस को एनडी तिवारी के खाते में सिर्फ 10 हजार रुपये मिले हैं।
ये भी पढ़ें- निर्दयी हत्यारे को मिली दर्दनाक सजा, जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौ…
पुलिस जांच में ये भी बात सामने आई कि रोहित और अपूर्वा जिस सी-329 डिफेंस कॉलोनी में रहते थे उसमें तकरीबन 40 वर्षो से रंग-रोगन नहीं हुआ है। रोहित शेखर की मां ने अपने वकालत पेशे की कमाई से ये कोठी खरीदी थी। कोठी की हालत बहुत जर्जर हो गई थी बावजूद इसके इसमें उज्जवला और रोहित का परिवार रह रहा था।
ये भी पढ़ें- ‘योगी’ ने जीता जापान का चुनाव, चीनी- कोरियाई बाहुल्य इलाके में करें…
जानकारी के मुताबिक रोहित की हत्या की आरोपी अपूर्वा शुक्ला तिवारी और उसकी सांस तंत्र-मंत्र में यकीन करती थीं। शादी के बाद अपूर्वा जब पति से रूठकर इंदौर चली गई थी। इसके बाद उज्जवला ने घर में हवन- पूजन कराया था। पुलिस जांच में ये भात भी सामने आई है कि रोहित और अपूर्वा दोनों मांगलिक हैं। रोहित अपने कमरे में नौ गद्दों पर सोता था, रोज रात एक बजे नहाता था। हालांकि हत्या वाली रात उसने नहीं नहाया था।