New District in Goa: प्रदेश में एक और नए जिले का ऐलान, इस नदी के नाम से मिलेगी पहचान, इन तहसीलों को किया शामिल
प्रदेश में एक और नए जिले का ऐलान, इस नदी के नाम से मिलेगी पहचान, New District in Goa: CM Pramod Sawant announced creation of another district
New District in Goa. Image Source- IBC24
गोवाः New District in Goa: गोवा की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जहां प्रशासनिक पुनर्गठन की सुगबुगाहट अब ठोस आकार लेने लगी है। राज्य की भाजपा सरकार एक और नए जिले के गठन की तैयारी पर है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए राज्य में तीसरे जिले के गठन की पुष्टि की है। जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रस्तावित तीसरे जिले का नाम ‘कुशावती‘ रखा जाएगा, जो इस क्षेत्र से होकर बहने वाली नदी के नाम पर है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक महत्वाकांक्षी जिला बनेगा। वर्तमान में, गोवा में दो जिले हैं – उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि नये जिले में चार तालुका – धारबंदोरा, क्वेपेम, सांगुएम और कनाकोना – शामिल होंगे, जो वर्तमान में दक्षिण गोवा का हिस्सा हैं। सावंत ने कहा, ‘‘नये जिले के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने तक नये जिले के सभी प्रशासनिक कार्य दक्षिण गोवा जिले से संचालित किए जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि नये जिले का नाम कुशावती नदी के नाम पर रखा जाएगा, जो गोवा के इन हिस्सों में बहती है।
अभी दक्षिण गोवा जिले के अधीन रहेगा
New District in Goa: सावंत के अनुसार जब तक नये जिले में पूर्णकालिक जिलाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक दक्षिण गोवा जिले के जिलाधिकारी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सावंत ने कहा कि क्वेपेम शहर नये जिले का मुख्यालय होगा, जिसे कैनकोना और धारबंदोरा जैसे क्षेत्रों से उचित बस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश के आकांक्षी जिलों को केंद्र सरकार से 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मिलती है। इसलिए, 27 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले इस नये जिले के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार से विशेष धनराशि का अनुरोध किया जाएगा।’’
इन्हें भी पढ़ें :-
- Harda News: इस जिले में बढ़ी यूरिया खाद की किल्ल्त, दो-दो दिन से लाइन में लगे किसानों को भी नहीं मिल रहा खाद, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
- BSF Recruitment 2025: क्या आप 10वीं पास हैं? BSF में 500 से ज्यादा पदों पर हो रही बंपर भर्ती, लास्ट डेट है बेहद नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
- School Closed News: 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

Facebook



