असम में मिली ‘डे गेको’ छिपकली की नई प्रजाति
असम में मिली ‘डे गेको’ छिपकली की नई प्रजाति
गुवाहाटी, 15 जुलाई (भाषा) ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर ‘डे गेको’ छिपकली की नई प्रजाति मिली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह पूर्वोत्तर में दर्ज की गई इस तरह की दूसरी प्रजाति है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘असम की समृद्ध जैव विविधता में नया योगदान ! ब्रह्मपुत्र के तट पर ‘डे गेको’ छिपकली की एक नई प्रजाति खोजी गई है और इसका नाम ‘सीनेमस्पिस ब्रह्मपुत्र’ रखा गया है।’
उन्होंने शोधकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘यह पूर्वोत्तर में दर्ज की गई इस तरह की दूसरी प्रजाति है।’
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook



