तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार ने त्रिशूर-गुरुवायूर मार्ग पर एक नयी ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है, जिसकी उन्होंने पिछले वर्ष मांग की थी।
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया मंचों ‘एक्स’ और फेसबुक पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर नयी ट्रेन सेवा को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इस नयी सेवा से हजारों दैनिक यात्रियों और गुरुवायूर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने एक बार फिर ऐसा व्यावहारिक समाधान दिया है जो केरल में रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे बेहतर बनाता है।’’
चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘यही प्रदर्शन की राजनीति है। केवल भाजपा/राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ही सभी मलयालियों का विकास कर सकते हैं।’’
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष