अफगान नागरिकों के लिए नया वीजा ‘मॉड्यूल’, छह श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन : विदेश मंत्रालय

अफगान नागरिकों के लिए नया वीजा ‘मॉड्यूल’, छह श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन : विदेश मंत्रालय

अफगान नागरिकों के लिए नया वीजा ‘मॉड्यूल’, छह श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन : विदेश मंत्रालय
Modified Date: May 29, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: May 29, 2025 11:23 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगान नागरिकों के लिए एक ‘‘नया वीजा मॉड्यूल’’ लागू किया गया है जिसके तहत वह छह श्रेणियों में भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं को बताया कि ये श्रेणियां हैं- मेडिकल वीजा, मेडिकल अटेंडेंट वीजा, बिजनेस वीजा, प्रवेश वीजा, छात्र वीजा और संयुक्त राष्ट्र राजनयिक वीजा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अफगान नागरिकों के लिए एक नया ‘मॉड्यूल’ है। मुझे लगता है कि इसे पिछले महीने ही लागू किया गया।’’

 ⁠

जायसवाल ने कहा कि पुराने वीजा ‘मॉड्यूल’ को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अब अफगान नागरिकों के लिए एक नया वीजा मॉड्यूल है जो 29 अप्रैल को यानी पिछले महीने लागू हुआ।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अब सभी अफगान नागरिक इन छह श्रेणियों में भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘अफगान नागरिक जो पुरानी नीति के अनुसार जारी किए गए वीजा पर भारत में हैं, उन्हें अब इसे नयी नीति के अनुसार परिवर्तित कराना होगा। उन्हें यहां दिल्ली या भारत के किसी अन्य हिस्से में एफआरआरओ से संपर्क करना होगा।’’

विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि नया वीजा ‘मॉड्यूल’ भारत-अफगानिस्तान के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगा।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में