New Year 2026: नए साल पर राजधानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 दिसम्बर की रात जश्न में इतने लोगों के वाहन के कटे चालान! आंकड़े जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

New Year 2026: नए साल पर राजधानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 दिसम्बर की रात जश्न में इतने लोगों के वाहन के कटे चालान! आंकड़े जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

New Year 2026: नए साल पर राजधानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 दिसम्बर की रात जश्न में इतने लोगों के वाहन के कटे चालान! आंकड़े जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

New Year 2026/Image Source: IBC24

Modified Date: January 1, 2026 / 11:56 am IST
Published Date: January 1, 2026 11:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल पर दिल्ली पुलिस का बड़ा अभियान
  • नशे में ड्राइविंग पर 868 चालान काटे गए
  • नशे में ड्राइविंग पर पुलिस की कड़ी निगरानी

नई दिल्ली: New Year 2026: दिल्ली यातायात पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने पर 868 चालान काटे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार नशे व तेज रफ्तार वाहन चलाने, मोटरसाइकिल से करतब दिखाने और अन्य उल्लंघनों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख सड़कों, रात्रि आयोजन स्थलों और आवासीय इलाकों में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए गए थे।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर 868 चालान (Delhi traffic news)

New Year 2026: उन्होंने बताया कि रातभर विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित कर नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की गई। नववर्ष के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के 20,000 जवान तैनात किए गए थे। भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई और जिला नियंत्रण कक्षों के बीच वास्तविक समय में समन्वय रखा गया।

दिल्ली पुलिस का बड़ा अभियान (Delhi drunk driving)

New Year 2026: पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेस, हौज खास और एयरोसिटी जैसे इलाकों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां भीड़ जुटने की संभावना होती है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल उल्लंघनों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि नशे में वाहन चलाने वालों को कड़ा संदेश देना भी था क्योंकि इसी के कारण सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।