नए साल के पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़, 25 हजार लोग पहुंचे
नए साल के पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़, 25 हजार लोग पहुंचे
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में नए साल के पहले दिन आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई और बृहस्पतिवार को सामान्य कार्यदिवसों की तुलना में लोगों की संख्या में लगभग 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में 25,111 आगंतुक आए, जो 2026 के पहले दिन यहां आने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है, क्योंकि सामान्य कार्यदिवसों में यह संख्या 12,000-15,000 होती है।
चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि सप्ताहांत में आमतौर पर आगंतुकों की संख्या 15,000 से 20,000 के बीच रहती है।
कुमार ने बताया कि चिड़ियाघर के अधिकारियों को नव वर्ष के पहले भारी भीड़ का अंदाज़ा पहले से था और इसके लिए अतिरिक्त प्रवेश और निकास द्वार खोले गए, सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया, सीसीटीवी निगरानी को उन्नत किया गया और भीड़ व यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस के साथ समन्वय किया गया।
उन्होंने कहा, “सामान्य दिनों में, आगंतुक प्रवेश के लिए एक ही मुख्य द्वार का उपयोग करते हैं। हालांकि, नव वर्ष के दिन, सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त द्वार खोले गए।”
कुमार ने बताया कि जेबकतरों और मोबाइल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए परिसर में, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिन भर सक्रिय रूप से निगरानी रखी गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को भी मजबूत कर दिया है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन

Facebook



