नोएडा में लावारिस मिले नवजात शिशु की मौत, पुलिस माता-पिता की पहचान में जुटी
नोएडा में लावारिस मिले नवजात शिशु की मौत, पुलिस माता-पिता की पहचान में जुटी
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) नोएडा के एक गांव में लावारिस पाए गए नवजात शिशु की उपचार के दौरान मौत हो गई और पुलिस बच्चे के माता-पिता की पहचान करने में जुटी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, बुधवार शाम सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के गिझौर गांव के पास एक नवजात शिशु के लावारिस हालत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसी रात शिशु ने दम तोड़ दिया।
कुमार ने कहा कि शिशु के माता-पिता की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया, “जिस जगह नवजात मिला वहां पास के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।”
भाषा सं वैभव खारी
खारी


Facebook


