सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर को राजभवन में नियुक्ति पत्र सौंपा गया

सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर को राजभवन में नियुक्ति पत्र सौंपा गया

सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर को राजभवन में नियुक्ति पत्र सौंपा गया
Modified Date: July 30, 2024 / 07:20 pm IST
Published Date: July 30, 2024 7:20 pm IST

गंगटोक, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओम माथुर मंगलवार को सिक्किम पहुंचे, जिसके बाद यहां राजभवन में मुख्य सचिव वी.बी. पाठक ने उन्हें राज्यपाल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा।

नवनियुक्त राज्यपाल माथुर (72) को भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) की 13वीं बटालियन ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया।

माथुर बुधवार को राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे।

 ⁠

राज्य के मुख्य सचिव के अलावा, पुलिस महानिदेशक ए के सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग, राजभवन के सचिव जे डी भूटिया, गंगटोक के जिलाधिकारी तुषार निखारे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नवनियुक्त राज्यपाल से मुलाकात की।

भाजपा में आने से पहले माथुर ने राजस्थान में आरएसएस प्रचारक के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

वह भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष के अलावा राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में