लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा बयान, लोगों को दी ये हिदायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है; यदि लोग मास्क पहनना जारी रखें तो हम ऐसा नहीं करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

lockdown in delhi 2022

lockdown in delhi 2022

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है; यदि लोग मास्क पहनना जारी रखें तो हम ऐसा नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: इन 9 राज्यों में 11 जनवरी तक लगातार होगी बारिश, घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें

बता दें कि दिल्ली में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू लागू हैं, आज इसका आखिरी दिन है, दिल्ली में शुक्रवार शाम 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। दिल्ली में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटाने शुरू किए बैनर, पोस्टर व होर्डिंग

उन्‍होंने कहा कि राजधानी में कोविड की स्थिति काफी खराब है मगर लॉकडाउन की मंशा नहीं है। सीएम ने कहा कि आज राजधानी में करीब 22,000 कोविड केस आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि घबराने की बात नहीं है लेकिन जिम्‍मेदारी से काम करना होगा। उन्‍होंने मास्‍क पहनने की जरूरत पर बल दिया।

lockdown in delhi 2022

केजरीवाल ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते। लॉकडाउन नहीं लगेगा अगर आप मास्‍क पहनोगे। जरूरत न पड़े तो घर से बाहर न ही निकलो अभी थोड़े दिन… कोई जरूरी नहीं है।’

बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को डीडीएमए की बैठक बुलाई गई है। सीएम ने कहा, ‘कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरुरत है।’ बैठक में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के लेवल चार यानी रेड अलर्ट को लागू करने पर विचार हो सकता है। पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिनों तक 5 फीसदी से अधिक होने पर रेट अलर्ट को लागू किया जाता है। इससे पूरी तरह कर्फ्यू यानी लॉकडाउन, गैर-जरूरी दुकानों, मेट्रो जैसी गतिविधियों पर रोक लग जाएंगी।