एनआईए ने 2024 में मणिपुर में आईआरबी चौकी पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया
एनआईए ने 2024 में मणिपुर में आईआरबी चौकी पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मणिपुर के मोरेह इलाके में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी पर 2024 में हुए हमले के सिलसिले में पहली गिरफ्तारी की है। उक्त हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तेंगनोउपल निवासी थांगमिनलर माटे उर्फ लेनिन माटे को रविवार को असम के सिलचर से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि माटे का किसी उग्रवादी समूह से संबंध है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
यह हमला पिछले वर्ष 17 जनवरी को तेंगनोउपल जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा किया गया था।
जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सिलचर अदालत ने एनआईए को आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हिरासत दे दी है, ताकि उसे गुवाहाटी में एजेंसी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जा सके। एजेंसी ने कहा कि आरोपी मामले में गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति है।
मई 2023 से इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और आसपास के पहाड़ों पर रहने वाले कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद केंद्र ने इस साल 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।
भाषा
अमित रंजन
रंजन

Facebook



