NIA Big Action: लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, तीन मामलों में 51 स्थानों पर कर रही छापेमारी…
NIA big action against Lawrence Bishnoi and Bambiha gang त्तर भारत में सक्रिय देश के दो कुख्यात गैंग के बीच दुश्मनी अब विदेश तक पहुंच गई है।
NIA Raid In Kanker
NIA big action : नई दिल्ली। उत्तर भारत में सक्रिय देश के दो कुख्यात गैंग के बीच दुश्मनी अब विदेश तक पहुंच गई है। आलम यह है कि विदेश में बैठकर भी दोनों गैंग में एक-दूसरे की जान लेने की होड़ मची है। इसके लिए बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बदला लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया है। यह खुलासा पिछले दिनों बंबीहा गैंग के बेहद करीबी रहे गैंगस्टर हैरी राजपुरा की गिरफ्तारी के बाद हुआ।
वहीं NIA की ओर से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल हैरी को कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था।
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 6 states in 3 cases in 51 locations belonging to associates of Lawrence Bambiha and Arsh Dalla gangs: NIA
— ANI (@ANI) September 27, 2023
NIA big action : पूछताछ में हैरी ने खुलासा किया कि उसके गैंग (बंबीहा गैंग) का सबसे बड़ा टारगेट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का खात्मा करना है। बंबीहा गैंग ने इसके लिए अपना नया अलायंस (गठबंधन) तैयार किया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक जहां देश के कुछ गैंगस्टर को शामिल किया गया है।

Facebook



