एनआईए ने बीकेआई से जुड़े तीन और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए

एनआईए ने बीकेआई से जुड़े तीन और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए

एनआईए ने बीकेआई से जुड़े तीन और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए
Modified Date: December 5, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: December 5, 2025 12:18 am IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के दो क्लब पर 2024 में हुए बम हमलों के संबंध में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। ये हमले कथित तौर पर प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी संगठन के सदस्यों द्वारा किए गए थे।

विजय, अजीत सहरावत और विनय पर पिछले साल 10 दिसंबर को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब में बम विस्फोटों की साजिश रचने में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोप पत्र दायर किया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूरक आरोपपत्र हरियाणा के पंचकूला में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया।

 ⁠

बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का विदेशी गैंगस्टर रणदीप मलिक और कनाडा स्थित आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ के करीबी सहयोगी रोहित गोदारा से करीबी संबंध पाया गया।

एनआईए ने इस वर्ष जून में इस मामले में बरार और चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

भाषा

सुरभि रंजन

रंजन


लेखक के बारे में