नक्सली नेता के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र

नक्सली नेता के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र

नक्सली नेता के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र
Modified Date: February 25, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: February 25, 2025 12:26 am IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश के उत्तरी राज्यों में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से संबंधित मामले में सोमवार को एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हरियाणा के सोनीपत निवासी और भाकपा (माओवादी) की राज्य आयोजन समिति के प्रभारी अजय सिंघल उर्फ ​​अमन के खिलाफ लखनऊ में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया।

बयान में कहा गया है कि एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी का दर्जा भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) के समकक्ष था।

 ⁠

एजेंसी ने कहा कि सिंघल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में संगठन को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में शामिल था।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में