आतंकी हमले में मारे गए कोलकाता के व्यक्ति के घर पहुंची एनआईए की टीम

आतंकी हमले में मारे गए कोलकाता के व्यक्ति के घर पहुंची एनआईए की टीम

आतंकी हमले में मारे गए कोलकाता के व्यक्ति के घर पहुंची एनआईए की टीम
Modified Date: April 26, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: April 26, 2025 3:50 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तीन सदस्यीय एक टीम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल समीर गुहा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को यहां स्थित उनके आवास पर पहुंची। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम हमले में मारे गए एक अन्य व्यक्ति बितान अधिकारी की पत्नी से भी वैष्णबघाटा इलाके में मुलाकात कर उनका बयान दर्ज करेगी।

एनआईए अधिकारी ने कहा, ‘‘हम गुहा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करेंगे और उस पर एक रिपोर्ट सौंपेंगे। हम (बितान) अधिकारी के घर भी जाएंगे और हमले के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए उनकी पत्नी से बात करेंगे।’’

 ⁠

हमले में मारे गए तीन लोग — बितान अधिकारी (वैष्णबघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (साखेर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

मानव रहित वायुयान (यूएवी) और ड्रोन जैसे नवीनतम उपकरणों से लैस जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने पहलगाम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान जारी रखा है।

आतंकी हमले की शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या पांच से सात तक रही होगी।

अधिकारियों ने कहा कि इन्हें कम से कम दो स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली थी, जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था।

मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास बैसरन में आतंकवादियों ने बर्बर हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में