‘धुरंधर’ फिल्म के ‘शरारत’ गीत पर थिरके निक जोनास

‘धुरंधर’ फिल्म के ‘शरारत’ गीत पर थिरके निक जोनास

‘धुरंधर’ फिल्म के ‘शरारत’ गीत पर थिरके निक जोनास
Modified Date: December 19, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: December 19, 2025 3:13 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) पॉप गायक निक जोनास ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ के गीत ‘शरारत’ पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर अपने प्रशंसकों और ‘फॉलोअर्स’ को चौंका दिया।

जोनास ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने संगीतकार भाइयों- जो जोनास और केविन जोनास के साथ नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘नया प्री-शो हाइप सॉन्ग अनलॉक हो गया है।’’

 ⁠

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और राकेश बेदी भी हैं।

‘शरारत’ मधुबंती बागची और जैस्मीन सैंडलस द्वारा गाया गया है तथा शाश्वत सचदेव द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

फिल्म निर्माता ने जोनास के वीडियो पर टिप्पणी भी की।

इस फिल्म का निर्माण धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियोज के तहत जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में