निकोलस गैलिटजाइन की ‘मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स’ पांच जून को भारत में होगी रिलीज
निकोलस गैलिटजाइन की 'मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स' पांच जून को भारत में होगी रिलीज
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) ‘द आइडिया ऑफ यू’ फेम अभिनेता निकोलस गैलिटजाइन की फिल्म ‘मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स’ पांच जून को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में गैलिटजाइन ‘ही-मैन’ की भूमिका में नजर आएंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रैविस नाइट द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रिंस एडम (गैलिटजाइन) के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी के अनुसार, प्रिंस एडम एक शक्तिशाली तलवार के साथ ‘एटर्निया’ वापस लौटता है, लेकिन वहां उसे पता चलता है कि स्केलेटर के क्रूर शासन ने उसकी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। फिल्म में स्केलेटर का किरदार जारेड लेटो ने निभाया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, यह फिल्म मैटल कंपनी के मशहूर खिलौनों की शृंखला पर आधारित है। इन्हीं खिलौनों से प्रेरित होकर 1983 में एक सफल एनिमेटेड टीवी सीरीज बनी थी और 1987 में डोल्फ लुंडग्रेन अभिनीत एक फिल्म भी आई थी, जिसमें ‘ही-मैन’ को ‘ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली इंसान’ दिखाया गया था।
‘अमेजन एमजीएम स्टूडियोज’ और ‘मैटल स्टूडियोज’ द्वारा निर्मित इस फिल्म में कैमिला मेंडेस, एलिसन ब्री, जेम्स प्योरफॉय और मोरेना बकारिन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया इस फिल्म को देश में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज करेगा।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव


Facebook


