गोवा में नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी, लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

गोवा में नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी, लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

गोवा में नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी, लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 31, 2020 11:37 am IST

पणजी: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि यहां रात में कर्फ्यू लगाया जा सकता है। हालांकि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने पर अब तक फैसला नहीं किया गया है। राणे ने बृहस्पतिवार की सुबह यहां एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है।

Read More: ओम प्रकाश राठिया के निधन पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने जताया शोक, कहा- हमने आज एक सच्चे कार्यकर्ता को खो दिया

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मैंने दिल्ली और कर्नाटक की तर्ज पर रात में कर्फ्यू लगाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है। इस संबंध में फाइल पहले ही प्रक्रिया में है।’’ राणे ने कहा कि उन्होंने यह फाइल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद आगे बढ़ाई जिसमें नव वर्ष के जश्न को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के बाद एसओपी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने और सख्त नियम बनाने को कहा गया है।

 ⁠

Read More: नए साल से पहले IPS अफसरों को बड़ी सौगात, पदोन्नत होकर IG बने 11 अधिकारी

राणे ने कहा कि रात में कर्फ्यू लगाने की फाइल मुख्यमंत्री के पास लंबित है। हालांकि, दिन में ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के मामले में अबतक फैसला नहीं किया है।’’ इससे पहले, गोवा के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पत्र भेजकर राज्य सरकार से कड़े उपाय करने को कहा है।

Read More: नए साल से ठीक पहले मोदी सरकार का तोहफा, EPFO खाता धारकों को ब्याज की राशि ट्रांसफर.. जल्द चेक करें

पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नए साल का उत्सव मनाने के दौरान भीड़ जमा होने की स्थिति में संभावित सभी ‘सुपरस्प्रेडर’ (संक्रमण को तेजी से फैलाने वाला) को रोकने के लिए गोवा में सख्त निगरानी करने को कहा है।

Read More: कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की ‘बायो डीकम्पोजर’ पहल में घोटाले का आरोप लगाया, CBI जांच की मांग की

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"