निहंग सिखों ने पुलिस पर किया तलवार से हमला, जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर ढेर

निहंग सिखों ने पुलिस पर किया तलवार से हमला, जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर ढेर

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

पंजाब । तरनतारन में रविवार को पुलिस और निहंग सिखों के बीच खूनी झड़प हुई है। निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया । इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों हमलवारों को ढेर कर दिया ।

ये भी पढ़ें:
  नगर निगम के 3 वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित, 14 दिनों …

DIG ने बताया, ‘दोनों घायल एसएचओ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे खतरे से बाहर हैं। दोनों को हाथों पर चोटें आई हैं।’

ये भी पढ़ें: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, लड़कियों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, किसानों की बकाया 18,000 सम्मान निधि देने का वादा…जानिए संकल्प पत्र की बड़ी बातें

DIG तरनतारन ने बताया कि नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचित किया कि दो निहंग सिख एक ‘कारसेवक’ की हत्या करने के बाद नांदेड़ साहिब भाग गए। निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला किया, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।