निकिता तोमर हत्याकांड मामले में तौसीफ और रेहान को उम्रकैद, पीड़िता की मां ने कहा- होनी थी फांसी

निकिता तोमर हत्याकांड मामले में तौसीफ और रेहान को उम्रकैद, पीड़िता की मां ने कहा- होनी थी फांसी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड मामले में दो दोषियों को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनायी। अदालत ने दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान पर 20,000-20,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के वकील एदल सिंह रावत ने बताया कि तौसीफ और रेहान को हत्या, साजिश रचने व विवाह के लिए अपहरण की कोशिश करने का दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने इस मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था।

Read More: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज के आंकड़ों ने चौंकाया, 9 की मौत

उन्होंने कहा कि तौसीफ को अवैध हथियार रखने का भी दोषी ठहराया गया है। अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों दोषियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें नीमका जेल भेज दिया। रावत ने कहा कि इन धाराओं के तहत अधिकतम फांसी की सजा का प्रवधान है और वह इसके लिए अपील करेंगे। अदालत ने इस बेहद चर्चित मामले का पांच महीने के अंदर निपटारा किया है। मामले में अभियोजन पक्ष ने फॉरेंसिक एवं अन्य सबूतों के साथ 57 गवाहों को भी पेश किया।

Read More: कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- आपसे नहीं हो रही गिरफ्तारी तो बताएं…

गौरतलब है कि गत वर्ष 26 अक्टूबर को बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर जब परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी, तभी तौसीफ और रेहान ने पीड़िता को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की और असफल होने पर तौसीफ ने गोली मारकर निकिता की हत्या कर दी थी।

Read More: Bhilai Lockdown News: कोरोना से 10 दिन के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप