Nikki Murder Case, image source: Facebook/kanchanbhati
ग्रेटर नोएडा: Nikki Murder Case, दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की निक्की भाटी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पति विपिन भाटी ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना पिछले साल ही बना ली थी। इसकी जड़ें उसके प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हुई हैं।
निक्की ने पति विपिन के प्रेम-प्रसंग की जानकारी जुटाई और जून 2024 में भाइयों के साथ दनकौर में उसे प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। विपिन और प्रेमिका को परिवार व रिश्तेदारों के सामने लाकर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इसके बाद से ही वह निक्की के प्रति क्रूर हो गया और आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करने लगा।
Nikki Murder Case: image source: संवाद न्यूज एजेंसी
पिता भिखारी सिंह का आरोप है कि विपिन ने निक्की को अपने अफेयर में बाधा मानते हुए उसे खत्म करने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी थी। वहीं, सास दयावती का रवैया भी बेहद कठोर था। निक्की ने परिजनों से कहा था कि वह बेटे के सहारे जीवन गुजार लेगी, बस उसे घर में एक कोना दे दिया जाए। लेकिन सास ने इसे सख्ती से ठुकरा दिया।
निक्की की मौत के बाद उसके मायके रूपवास गांव में सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नगर, समाजवादी पार्टी के नेता फकीर चंद नागर, सुनीता यादव, किसान नेता राजकुमार सिंह समेत कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं।
Nikki Murder Case: image source: संवाद न्यूज एजेंसी
निक्की की शादी 27 दिसंबर 2016 को विपिन से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। 21 अगस्त की रात विपिन ने मां दयावती के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद पति विपिन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को भी सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Nikki Murder Case: image source: संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर अस्पताल पहुंचे आरोपी विपिन भाटी ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि पत्नी की मौत पर उसे कोई पछतावा नहीं है। “मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े आम होते हैं,” विपिन ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया।