Bhind bjp mla News, image source: ibc24
भिंड: Bhind News, चंबल अंचल में खाद संकट गहराने के बीच मंगलवार को जिले में हंगामे की स्थिति बन गई। खाद की किल्लत को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर आवास पहुंचे और घेराव किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक के बीच जमकर बहस हुई। सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने गुस्से में कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर हालात संभाले।
Bhind News कलेक्टर श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में कहा— “चोरी नहीं चलने दूंगा।” इस पर विधायक कुशवाहा भड़क उठे और जवाब दिया— “तू है सबसे बड़ा चोर।” विवाद के बाद भाजपा विधायक अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर बंगले पर धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास करते रहे।
भिंड में खाद संकट को लेकर अब राजनीति और प्रशासनिक टकराव खुलकर सामने आ गया है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ने की आशंका है।