Nowgam blast: नौगाम विस्फोट में जान गंवाने वाले 9 लोगों को अंतिम विदाई, रोते बिलखते परिजनों को देख नम हो जाएंगी आंखें
Nowgam blast : दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले 9 लोगों को पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर में पुष्पांजलि समारोह के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस दौरान काफी हृदयविदारक दृश्य सामने आए।
Nowgam blast, image source: ibc24 instagram
- श्रीनगर में आयोजित व्रीथ-लेइंग सेरेमनी
- नौगाम आकस्मिक विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
- घातक चूक के लिए केंद्र की आलोचना
श्रीनगर: Nowgam blast update, 14 नवंबर की रात नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में हुए एक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले 9 लोगों को पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर में पुष्पांजलि समारोह के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस दौरान काफी हृदयविदारक दृश्य सामने आए। मृतकों के परिजनों को रोते बिलखते हुए देखा गया।
श्रीनगर में आयोजित व्रीथ-लेइंग सेरेमनी
नौगाम ब्लास्ट में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को आज श्रीनगर में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिवारों ने नम आंखों और भारी दिल से अपने प्रियजनों को अंतिम अलविदा कहा। श्रीनगर में आयोजित व्रीथ-लेइंग सेरेमनी के दौरान सेना और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के बलिदान को सलाम किया।
View this post on Instagram
Nowgam blast update , श्रीनगर में नौगाम निवासी दर्जी मोहम्मद शफी पैरी के जनाज़े की नमाज़ अदा की गई। इस दुर्घना में उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय लोग उनके आकस्मिक और दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए थे। अधिकारी घटना की जाँच जारी रखे हुए हैं।
View this post on Instagram
नौगाम आकस्मिक विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
पीसीआर श्रीनगर से दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आए, जब नौगाम आकस्मिक विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें 9 शव उन लोगों के हैं जिन्होंने नौगाम दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी।
View this post on Instagram
घातक चूक के लिए केंद्र की आलोचना
वहीं फारूक अब्दुल्ला ने नौगाम में हुई घातक चूक के लिए केंद्र की आलोचना की है, और सरकार से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया है।
View this post on Instagram
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



