United in Triumph Program in Antilia : नीता अंबानी ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को करेंगी सम्मानित, एंटीलिया में आयोजित होगा ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम

United in Triumph Program in Antilia : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।

United in Triumph Program in Antilia : नीता अंबानी ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को करेंगी सम्मानित, एंटीलिया में आयोजित होगा ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम

United in Triumph Program in Antilia

Modified Date: September 28, 2024 / 08:58 pm IST
Published Date: September 28, 2024 8:58 pm IST

मुंबई: United in Triumph Program in Antilia : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी 29 सितंबर को ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। नीता अंबानी के निमंत्रण पर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 140 एथलीट मुंबई में उनके आवास पर जुटेंगे। खिलाड़ियों के सम्मान में रखे गए इस कार्यक्रम का नाम ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ रखा गया है। इसके अलावा नामी गिरामी कोच और खेल जगत से जुड़ी कई अन्य हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : Premanand ji Maharaj Ashram: प्रेमानंद महाराज के आश्रम से जुड़ी खास बातें, जानिए 

पहली बार ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ी एक मंच पर होंगे इकट्ठा

United in Triumph Program in Antilia :  यह पहली बार होगा जब ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी एक मंच पर इकट्ठा होंगे। नीता अंबानी की ओर से खिलाड़ियों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में लिखा है कि “एक भारतीय के रूप में मेरे लिए यह अत्यंत खुशी और गर्व की बात है कि मैं आपको, भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान के लिए हमारे घर आमंत्रित करती हूँ। आपकी प्रतिभा, दृढ़ता और कड़ी मेहनत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।“

 ⁠

यह भी पढ़ें : Duniya ki Sabse Khubsurat Mahila: विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं में 2 भारतीय भी, देखें तस्वीरें 

ख़ास मायने रखती है नीता अंबानी की पहल

United in Triumph Program in Antilia :  बताते चलें कि देश ओलंपिक मेजबानी की दावेदारी की तैयारी कर रहा है। ऐसे में ‘इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी’ यानी आईओसी सदस्या नीता अंबानी की इस पहल के खास मायने हैं। यह भारत में ओलंपिक आंदोलन को मुख्यधारा में लाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम रविवार शाम 8 बजे से आरंभ होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.