नई दिल्ली। पद्म पुरस्कारों के ऐलान के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और लेखिका गीता मेहता पद्म श्री अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है। गीता ने इसका कारण ‘अवॉर्ड देने के समय’ को बताया। वे न्यूयॉर्क में हैं।
न्यूयॉर्क से ही जारी बयान में गीता मेहता ने कहा, मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि भारत सरकार ने मुझे पद्म श्री सम्मान देने योग्य समझा, लेकिन अत्यंत खेद के साथ इसे लेने से इनकार कर रही हूं, क्योंकि मैने सोचा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अवॉर्ड लेने का गलत मतलब निकाला जाएगा। जिसके चलते सरकार और मुझे दोनों को ही शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, जिसका हमें खेद है।
यह भी पढ़ें : आईटीबीपी के जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 30 डिग्री तापमान में लहराया तिरंगा
बता दें कि इसी साल अप्रैल-मई के महीने में लोकसभा का चुनाव होना है। बीजेडी और बीजेपी दोनों के लिए यह ओडिश के राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। दोनों ही पार्टियों के बीच राज्य में कड़ा मुकाबला और राज्य के पिछले पंचायत चुनाव में बीजेपी को काफी वोट मिले थे।