Nitin Gadkari Video: मंच पर हाथ जोड़कर आए मंत्रीजी ने मांगा बाईपास, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- जाओ मैंने मंजूर कर दिया, वीडियो देखकर हो जाएंगे गदगद
Nitin Gadkari Video: मंच पर हाथ जोड़कर आए मंत्रीजी ने मांगा बाईपास, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- जाओ मैंने मंजूर कर दिया
Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh
नई दिल्ली: Nitin Gadkari Video केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक और त्वरित फैसले के लिए जाने जाते हैं। कई बार देखा गया है कि नितिन गडकरी प्रस्ताव सुनते ही प्रोजेक्टर को मौके पर ही पास कर देते हैं। उनका ये अंदाज जनता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों में भी बेहद पसंद किया जाता है। नितिन गडकरी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गडकरी की दरियादिली देखने को मिला।
Nitin Gadkari Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नितिन गडकरी एक सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता को सौगात दे रहे हैं। इसी बीच मंच पर मौजूद केंद्रीय राजयमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आते हैं और केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने हाथ जोड़कर लालगंज का दो किलोमीटर का बाई पास अप्रूव करने की मांग करते हैं।
केंद्रीय राजयमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का निवेदन स्वीकार करते हुए नितिन गडकरी ने तुरंत ही दो किलोमीटर का बाई पास मंजूर कर देते हैं। इसके साथ ही वो कहते हैं कि अब न तो मुझे लालगंज मालूम है और न ही बाई पास मालूम है, लेकिन मैं इसे मंजूर कर देता हूं। गडकरी का ये वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
मंत्रीजी की मांगने की कला और गडकरी जी की देने की अदा 😀
जब केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari के सामने यूपी के मंत्री @RBLDineshSingh ने जोड़ लिए हाथ…। मांगने की कला देख गडकरी भी हंसने लगे। हल्के फुल्के अंदाज में क्षेत्र के लिए बड़ा काम करा ले गए मंत्री जी। pic.twitter.com/M16unWhdsP
— Navneet Mishra (@navneetmishra99) March 4, 2024

Facebook



