‘INDIA’ का संयोजक नहीं बनाए जाने पर नाराज है नीतीश कुमार! BJP ने किया बड़ा दावा
'INDIA' का संयोजक नहीं बनाए जाने पर नाराज है नीतीश कुमार, बीजेपी ने किया बड़ा दावा! Why is Nitish Kumar angry
nitish kumar
नई दिल्ली। Why is Nitish Kumar angry देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी दलों महागठबंधन की घोषणा करते हुए ‘INDIA’ नाम दिया है। मंगलवार 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नामकरण हो गया। आपको बता दे कि मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक को तो खत्म हो गई, लेकिन बैठक के बाद अब काफी चर्चा हो रही है।
Why is Nitish Kumar angry विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजन नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले निकलकर चले गए। एक जारी बयान में भाजपा नेता ने दावार किया कि नीतीश कुमार जानबूझकर बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। क्योंकि वे (इंडिया) का ‘संयोजक’ नहीं बनाए जाने से अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने ने ये भी दावा किया कि नीतीश विरोधी पोस्टर भी लगाये गए थे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक में इसी तरह केजरीवाल नाराज होकर दिल्ली लौट गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग चुनाव से पहले न मन मिला पा रहे हैं, न एक चेहरा तय कर पाए, वे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोई चुनौती नहीं दे पाएंगे।’

Facebook



