‘INDIA’ का संयोजक नहीं बनाए जाने पर नाराज है नीतीश कुमार! BJP ने किया बड़ा दावा

'INDIA' का संयोजक नहीं बनाए जाने पर नाराज है नीतीश कुमार, बीजेपी ने किया बड़ा दावा! Why is Nitish Kumar angry

‘INDIA’ का संयोजक नहीं बनाए जाने पर नाराज है नीतीश कुमार! BJP ने किया बड़ा दावा

nitish kumar

Modified Date: July 19, 2023 / 10:49 am IST
Published Date: July 19, 2023 10:49 am IST

नई दिल्ली। Why is Nitish Kumar angry देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी दलों महागठबंधन की घोषणा करते हुए ‘INDIA’ नाम दिया है। मंगलवार 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नामकरण हो गया। आपको बता दे कि मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक को तो खत्म हो गई, लेकिन बैठक के बाद अब काफी चर्चा हो रही है।

Read More: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जुबानी हमले तेज, मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कही ये बात 

Why is Nitish Kumar angry विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजन नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले निकलकर चले गए। एक जारी बयान में भाजपा नेता ने दावार किया कि नी​तीश कुमार जानबूझकर बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। क्योंकि वे (इंडिया) का ‘संयोजक’ नहीं बनाए जाने से अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने ने ये भी दावा किया कि नीतीश विरोधी पोस्टर भी लगाये गए थे।

 ⁠

Read More: कुत्ते के काटने पर 13 साल से बच्चे ने किया शर्मनाक काम, मामला जान कांप उठेगी आपकी रूह, मामला दर्ज 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक में इसी तरह केजरीवाल नाराज होकर दिल्ली लौट गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग चुनाव से पहले न मन मिला पा रहे हैं, न एक चेहरा तय कर पाए, वे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोई चुनौती नहीं दे पाएंगे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।