एनबीएमसीएच में एडेनो वायरस संक्रमण के लक्षण वाला कोई बच्चा नहीं भर्ती हुआ: सिलीगुड़ी के महापौर

एनबीएमसीएच में एडेनो वायरस संक्रमण के लक्षण वाला कोई बच्चा नहीं भर्ती हुआ: सिलीगुड़ी के महापौर

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 06:12 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 06:12 PM IST

सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल), पांच मार्च (भाषा) कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियों से बच्चों के पीड़ित होने के बावजूद लेकनॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में अब तक ‘एडेनो वायरस’ संक्रमण के लक्षण वाला एक भी बच्चा भर्ती नहीं हुआ है। अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौतम देब ने यह जानकारी दी।

देब, सिलिगुड़ी के महापौर भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के एडेनो वायरस से संक्रमित होने का पता लगाने के लिए एनबीएमसीएच में जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध होने में सात से 10 दिनों का वक्त लगेगा।

उन्होंने बताया कि मामूली सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहे 36 बच्चे अभी एनबीएमसीएच में भर्ती हैं।

देब ने कहा कि इन बच्चों में अब तक एडेनो वायरस संक्रमण नहीं पाया गया है। शुक्रवार को, सांस लेने में समस्या होने के कारण तीन महीने के एक बच्चे की एनबीएमसीएच में मौत हो गई थी।

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष