एएमएमके के समर्थन बिना कोई भी गठबंधन सरकार नहीं बना सकता: दिनाकरन
एएमएमके के समर्थन बिना कोई भी गठबंधन सरकार नहीं बना सकता: दिनाकरन
चेन्नई, 15 दिसंबर (भाषा) एएमएमके नेता टी टी वी दिनाकरन ने सोमवार को दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी निर्णायक भूमिका निभाएगी और उसके समर्थन के बिना कोई भी गठबंधन सरकार नहीं बना सकता।
दिनाकरन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम (एएमएमके) के बिना कोई भी गठबंधन सरकार नहीं बना सकता। तमिलनाडु की राजनीति में आज यही स्थिति है।’’
पत्रकारों के बार-बार पूछने पर दिनाकरन ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी गठबंधन साझेदारियों पर अंतिम निर्णय फरवरी 2026 के अंत तक घोषित कर देगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि 31 दिसंबर तक सभी गठबंधन तय हो जाएंगे। इसमें देरी हो रही है। इसलिए जहां तक मुझे पता है चुनाव की घोषणा फरवरी के आखिरी सप्ताह में होगी।’’
दिनाकरन ने यह भी संकेत दिया कि फैसला दिवंगत नेता जे जयललिता की जयंती से पहले हो जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि एएमएमके स्वयंसेवकों का निर्णय ही उनका निर्णय होगा।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



