नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा एक यात्री पर कथित तौर पर हमला किए जाने के संबंध में उसे अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। घटना के वक्त पायलट ड्यटी पर नहीं था।
कथित हमला दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कुछ कर्मचारियों के कतार में धक्का देकर आगे निकलने को लेकर हुई झड़प से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट द्वारा हमला किए जाने के आरोप से संबंधित अंकित दीवान के सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह का कोई मामला न तो शिकायतकर्ता ने और न ही विमानन कंपनी ने थाने में दर्ज कराया है।”
इसमें कहा गया कि पुलिस को कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के बाद ही मिली। बयान में कहा गया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अंकित दीवान नामक एक यात्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में आरोप लगाया कि टर्मिनल-एक के सुरक्षा क्षेत्र के पास एअर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने उन पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि इस घटना में वह चोटिल हो गए और उनकी सात वर्षीय बेटी मानसिक रूप से आहत हुई है जिसने यह झड़प देखी।
दीवान के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने सुरक्षा बिंदु पर कुछ कर्मचारियों द्वारा कथित रूप से कतार तोड़े जाने का विरोध किया। उन्होंने दावा किया कि पायलट ने पहले अपशब्द कहे और फिर मारपीट की।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पहले कहा था कि उसे अपने एक कर्मचारी से संबंधित इस घटना की जानकारी है, जो किसी अन्य एयरलाइन की उड़ान में यात्रा कर रहा था।
कंपनी ने कहा कि पायलट को आंतरिक जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि औपचारिक शिकायत न मिलने के कारण अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामले की जांच कथित पीड़ित द्वारा लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के बाद की जाएगी।
सूत्रों ने पहले बताया था कि कथित घटना के बाद पायलट बेंगलुरु के लिए इंडिगो की उड़ान से रवाना हो गया।
पुलिस ने कहा कि अग्रिम कार्रवाई शिकायत और सीसीटीवी फुटेज सहित उपलब्ध सबूतों के आधार पर की जाएगी।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल