मलयालम फिल्म उद्योग में श्रीनिवासन के निधन से शोक की लहर

मलयालम फिल्म उद्योग में श्रीनिवासन के निधन से शोक की लहर

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 05:21 PM IST

कोच्चि, 20 दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन के निधन से शनिवार को मलयालम फिल्म उद्योग में शोक की लहर छा गई। फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उनके जीवन और विरासत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संदेश जारी किए।

मलयालम फिल्मों के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं, पटकथा लेखकों और निर्देशकों में से एक श्रीनिवासन का शनिवार सुबह यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

तमिल अभिनेता रजनीकांत ने श्रीनिवासन के निधन को हैरान करने वाला बताया, जबकि मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने अपने करीबी दोस्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

अभिनय के दिग्गज ममूटी ने श्रीनिवासन के निवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की।

एक टेलीविजन चैनल के लिए साझा किए गए ऑडियो संदेश में रजनीकांत ने श्रीनिवासन को बेहतरीन अभिनेता और अच्छे इंसान के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा, “यह जानकर बेहद दुख हुआ कि मेरे अच्छे दोस्त श्रीनिवासन अब हमारे बीच नहीं रहे। वह फिल्म संस्थान में मेरे सहपाठी थे। वह एक बेहतरीन अभिनेता और बहुत अच्छे इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”

अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “कुछ कलाकार सिर्फ मनोरंजन करते हैं, कुछ ज्ञान देते हैं, और कुछ सोचने पर मजबूर करते हैं। श्रीनिवासन यह सब एक साथ करते थे – एक मुस्कान के साथ जिसमें सच्चाई झलकती थी और एक हंसी के साथ जिसमें जिम्मेदारी झलकती थी। एक असाधारण प्रतिभा को मेरा नमन। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदना।”

मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “श्रीनि (श्रीनिवासन) द्वारा रचे गए किरदारों में मलयाली लोगों ने अपना ही चेहरा देखा। उनके जरिए पर्दे पर उन्हें अपना दर्द और खुशी, अपनी हार और जिंदगी दिखाई देती थी। मध्यम वर्ग के सपनों और टूटे सपनों को श्रीनि की तरह और कौन दिखा सकता था।’’

उन्होंने कहा कि यह श्रीनिवासन की लेखन शैली का जादू है कि उनके साथ मिलकर गढ़े गए किरदार आज भी अमर हैं।

अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने श्रीनिवासन को मलयालम सिनेमा के सबसे महान लेखकों, निर्देशकों और अभिनेताओं में से एक बताया।

उन्होंने लिखा, “सिनेमा के सबसे महान लेखक-निर्देशक-अभिनेताओं में से एक को अलविदा। हंसी और सोचने पर मजबूर करने वाले पलों के लिए धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

शोभना, उर्वशी, मुकेश, जनार्दनन और मधुपाल सहित कई प्रमुख अभिनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

शोभना ने उन्हें “प्रतिभा का भंडार” बताया। दिग्गज अभिनेता जनार्दनन ने उन्हें एक नेक इंसान बताया और कहा कि मलयालम सिनेमा उन्हें हमेशा याद रखेगा।

मुकेश ने श्रीनिवासन के साथ अपने चार दशक लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “वह खुलकर अपनी बात कहने वाले शख्सियत थे और हमेशा सच कहते थे। अच्छे सिनेमा, कहानी या पटकथा के मामले में उन्होंने कभी समझौता नहीं किया।”

भाषा खारी रंजन

रंजन