भाजपा सरकार पूर्वोत्तर में कांग्रेस की गलतियों को सुधार रही : प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा सरकार पूर्वोत्तर में कांग्रेस की गलतियों को सुधार रही : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 06:09 PM IST

chhindwara news/ image source: IBC24

(फोटो के साथ)

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर उसके शासनकाल के दौरान असम और पूर्वोत्तर की ‘‘उपेक्षा’’ करने का आरोप लगाया तथा जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार उन ‘‘गलतियों’’ को सुधार रही है जो कांग्रेस दशकों से इस क्षेत्र में करती आ रही थी।

गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर का विकास कभी भी कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा नहीं था।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, “कांग्रेस ने उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जिन्होंने जंगलों और जमीनों पर कब्जा कर लिया, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान को खतरा पैदा हो गया… भाजपा सरकार पूर्वोत्तर में दशकों तक कांग्रेस द्वारा की गई गलतियों को सुधार रही है।”

मोदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) इसलिए शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घुसपैठियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा जा सके, ‘‘लेकिन ‘देशद्रोही’ उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की ‘‘डबल इंजन’’ वाली सरकार के तहत असम में विकास उसी तरह ‘‘लगातार जारी है’’, जैसे शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवाह।

मोदी ने कहा, “असम की धरती से मेरा लगाव मुझे प्रेरित करता है, इस क्षेत्र के विकास के लिए मुझे शक्ति प्रदान करता है। असम और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास का द्वार बन रहा है। देश के प्रत्येक राज्य, प्रत्येक क्षेत्र की विकसित भारत के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश