पीएमएमएल के निरीक्षण के दौरान नेहरू से संबंधित कोई भी दस्तावेज गायब नहीं पाया गया : सरकार
पीएमएमएल के निरीक्षण के दौरान नेहरू से संबंधित कोई भी दस्तावेज गायब नहीं पाया गया : सरकार
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि इस वर्ष के वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) से प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कोई भी दस्तावेज गायब नहीं पाया गया है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में, भाजपा सदस्य संबित पात्रा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।
मंत्री से पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) ने संग्रहालय में उपलब्ध दस्तावेजों के वार्षिक ऑडिट के लिए कोई नीति बनाई है।
शेखावत ने कहा, “नहीं, प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय में दस्तावेजों का कोई वार्षिक ऑडिट नहीं होता।’’
उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या 2025 में पीएमएमएल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान संग्रहालय से ‘‘भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कुछ दस्तावेज गायब पाए गए हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 में पीएमएमएल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण के दौरान संग्रहालय से भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कोई भी दस्तावेज गायब नहीं पाया गया।’’
उक्त दस्तावेजों को संग्रहालय से “अनुचित और अवैध रूप से हटाये जाने” से संबंधित प्रश्न के उत्तर में शेखावत ने कहा, “ऐसा सवाल ही नहीं उठता।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2025 में पीएमएमएल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में, ‘‘भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित दस्तावेजों की अनुपलब्धता के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया।’’
पीएमएमएल का मुख्यालय तीन मूर्ति भवन में है।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश

Facebook



