मादक पदार्थ माफियाओं पर कोई रहम नहीं: अमित शाह

मादक पदार्थ माफियाओं पर कोई रहम नहीं: अमित शाह

मादक पदार्थ माफियाओं पर कोई रहम नहीं: अमित शाह
Modified Date: March 16, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: March 16, 2025 12:53 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि इंफाल और गुवाहाटी क्षेत्रों में 88 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथमफेटामाइन’ गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की गई और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

शाह ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के लिए कोई दया नहीं। मोदी सरकार के नशामुक्त भारत के निर्माण के अभियान को गति देते हुए, 88 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथमफेटामाइन’ गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की गई और इंफाल तथा गुवाहाटी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।’’

गृह मंत्री ने इस सफलता के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को बधाई दी।

 ⁠

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में