अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं |

अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 2, 2021/1:37 pm IST

पोर्ट ब्लेयर, दो अक्टूबर (भाषा) अंडमान निकोबार केंद्र शासित क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। द्वीप समूह में अब तक संक्रमण के 7621 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारी ने कहा की अब तक 7,484 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।

केंद्र शासित क्षेत्र में अब संक्रमण के आठ मरीज उपचाराधीन हैं जो साउथ अंडमान जिले के हैं। अधिकारी ने बताया कि अन्य दो जिले- नार्थ तथा मिडल अंडमान और निकोबार अब कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

कोविड से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि अब तक 4,43,290 लाभार्थियों को टीका लग चुका है जिसमें से 2,89,916 लोगों को पहली खुराक और 1,53,374 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)