गोवा में झरनों के पास जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत : मुख्यमंत्री सावंत

गोवा में झरनों के पास जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत : मुख्यमंत्री सावंत

गोवा में झरनों के पास जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत : मुख्यमंत्री सावंत
Modified Date: August 26, 2025 / 09:44 am IST
Published Date: August 26, 2025 9:44 am IST

पणजी, 26 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में पर्यटकों के लिए झरनों के पास जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मानसून के इस मौसम में सैकड़ों लोग गोवा में झरने देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

सोमवार को यहां जारी एक बयान में सावंत ने कहा कि गोवा में झरनों पर जाने पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पर्यटकों को उचित सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित और आनंददायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ऐसी यात्राओं की योजना बनाते समय भारत मौसम विज्ञान विभाग की मौसम संबंधी सलाह और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में