कोई घोटाला नहीं हुआ, गुमराह कर रही ED और CBI, पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi liquor scam : CBI ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में तलब कर लिया है। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे उन्हें

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 01:40 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 01:40 PM IST

नई दिल्ली : Delhi liquor scam : शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में बंद हैं। वहीं अब CBI ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में तलब कर लिया है। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर अब दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि वो निश्चित समय पर पूछताछ में जरूर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : अक्षय के वजह से जिंदा है बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री, पहली फिल्म से जीता था बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड 

आप नेताओं पर बनाया जा रहा दबाव: केजरीवाल

Delhi liquor scam : सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई घोटाला नहीं हुआ है। मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए ईडी, कई लोगों को आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम लेने का दबाव बना रही है। केजरीवाल ने एक गवाह का नाम लेते हुए कहा कि उसने अपने वकीलों को बताया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाने के लिए उस पर टॉर्चर किया गया।

मोबाइल फोन और सिम कार्ड की थ्योरी बेबुनियाद : केजरीवाल

Delhi liquor scam : अपनी पीसी में केजरीवाल ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की तो केंद्रीय एजेंसिया मनीष सिसोदिया को लेकर कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड की थ्योरी बता रही हैं, वो भी बेबुनियाद है। ED और CBI ने कहा की मनीष सिसोदिया ने अपने 14 मोबाइल फोन तोड़ दिए नष्ट कर दिए। लेकिन 5 फोन ईडी के पास है और बाकी 9 फोन इस्तेमाल हो रहे है और ED-CBI जानती है की फोन चल रहे है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए कांग्रेस उम्मीदवार, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

नाम लेने से कोई नहीं हो जाता आरोपी

Delhi liquor scam : केजरीवाल ने कहा, ‘सिर्फ नाम लेने से कोई दोषी नहीं हो जाता है। अगर मैं ये कहूं कि मैंने 17 सितंबर को मोदी को 1000 करोड़ रुपए दिए, अब करो गिरफ्तार मोदी को क्या बिना सबूत के कर सकते हो मोदी को। आखिर इस देश में मोदी जी क्या करना चाहते हैं उन्हें ये बताना चाहिए ये एक बहुत बड़ी साजिश है, आम आदमी पार्टी के किए जा रहे अच्छे कामों को रोकने के लिए। इसमें केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।’

अबतक हो चुकी है 400 से ज्यादा रेड

Delhi liquor scam : केजरीवाल ने कहा, ‘इस मामले में अबतक 400 से ज्यादा रेड हो चुकी है। शराब घोटाले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है। आज तक एक भी रुपया किसी भी नेता के यहां नहीं मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसी ने कोई भी पैसा नहीं लिया। शराब पॉलिसी ट्रांसपैरेंट थी, उसमें कोई भी घोटाला नहीं हुआ। उससे रेवेन्यू बढ़ना था। इसलिए केंद्र ने आम आदमी पार्टी की सरकार को फंसा दिया।’

यह भी पढ़ें : जनधन खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार देने जा रही 10000 रुपए! जानें कैसे मिलेगा पैसा 

अब मुझे टारगेट किया जा रहा है : सीएम

Delhi liquor scam : केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी का मकसद भ्रष्टाचार हटाना नहीं है बल्कि उनका टारगेट है अरविंद केजरीवाल, क्योंकि आपने नंबर 2 को गिरफ्तार कर लिया, नंबर 3 को गिरफ्तार कर लिया और अब मुझे टारगेट किया गया है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें