नोएड हवाई अड्डे ने बस सेवा के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता किया |

नोएड हवाई अड्डे ने बस सेवा के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता किया

नोएड हवाई अड्डे ने बस सेवा के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता किया

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 10:36 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 10:36 pm IST

नोएडा, सात फरवरी (भाषा) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे हवाई अड्डे से पहाड़ी राज्य के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

नोएडा हवाई अड्डे पर इस ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

जब हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू हो जाएगा तब उत्तराखंड परिवहन निगम, नोएडा हवाई अड्डे को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पहल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे यात्री आसानी और सुविधाओं के साथ अपने गंतव्यों तक पहुंच पाएंगे।

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व है, जो नोएडा और देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों के बीच क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह सहयोग हवाई और सड़क परिवहन को निर्बाध रूप से एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक सहज और कुशल यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।’’

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)