नोएडा: रेल की पटरी पर मिला शव
नोएडा: रेल की पटरी पर मिला शव
नोएडा (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) थाना दादरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर बुधवार रात को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली से कानपुर की तरफ जाने वाली डाउन लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 36 वर्ष है। वह सफेद कमीज और सफेद पेंट पहने हुए हैं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
भाषा सं शफीक

Facebook



