नोएडा: झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

नोएडा: झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

नोएडा: झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: January 3, 2026 / 12:15 pm IST
Published Date: January 3, 2026 12:15 pm IST

नोएडा, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन दिन से लापता 24 वर्षीय एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है और इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सोमेश कुमार ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अजय मुखिया यहां रायपुर गांव में रहता था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पास में ही उसका संबंधी रामवचन रहता है और जब अजय 28 दिसंबर को घर नहीं पहुंचा तो रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की तथा थाना सेक्टर 126 में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही थी और शुक्रवार रात को उसका शव झाड़ियों में मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ऐसी आशंका जताई कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।

पुलिस के मुताबिक, अजय शादीशुदा है और यहां रहकर मजदूरी करता था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के संबंधी रामवचन, साजन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय की पत्नी से रामवचन के अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसकी हत्या की गई थी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में