नोएडा में दो इमारतें धराशायी, 3 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
नोएडा में दो इमारतें धराशायी, 3 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में कल रात करीब 10 बजे दो बहुमंजिला इमारतें ढह गईं। 50 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। देर रात से सुबह तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। मलबे में दबे लोगों की कुल संख्या की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।
#WATCH: Dog squad has been deployed at the building collapse spot in Greater Noida’s Shah Beri village. 4 NDRF teams are present. (earlier visuals) pic.twitter.com/yAxiXATHNB
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
NDRF और जिला प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्यों में जुटी थी। लेकिन सड़कें नहीं होने और तंग गलियां होने के चलते राहत-बचाव के लिए जरूरी भारी उपकरणों को ले जाने में दिक्कतें आ रही थीं। जमींदोज इमारतों में से एक पांच मंजिला थी, जबकि दूसरी छह मंजिला इमारत निर्माणाधीन थी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक पांच मंजिला इमारत में कुछ परिवार रहते थे। छह मंजिला इमारत में एक परिवार और 20 से ज्यादा मजदूर रहते थे।
पढ़ें- ‘मुस्लिमों की पार्टी’ विवाद पर बोले राहुल गांधी- मैं कांग्रेस हूं, मेरे लिए जाति-धर्म मुद्दा नहीं
‘मलबे को सावधानी के साथ उठाया जा रहा है, जिससे जो जीवित हैं, उन्हें निकाला जा सके। अभी तक 3 मजदूरों के शव मिले हैं। यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में भी ज्यादा संख्या मजदूरों के ही होने की संभावना है। स्थानीय लोगों से यही पता चला है कि कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहे थे। अभी 24 घंटे तक और राहत और बचाव कार्य चल सकता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
पढ़ें- भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की स्वामी अग्निवेश की पिटाई, ये लगाया आरोप
रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ टीम के कमांडेंट पी के श्रीवास्तव ने कहा कि खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। ऐसा लग रहा है कि इसमें किसी के बचने की उम्मीद कम है। खोजी कुत्तों की सूंघने की ताकत बहुत अधिक होती है और वह जीवित लोगों तक तुरंत पहुंता देते हैं, लेकिन अब ऐसे संकेत नहीं मिल रहे।
पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी फिर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस भी तैयारी में
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के जांच के आदेश दिए। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से हालात पर बात की। डीजीपी के अनुसार, ‘एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस मौके पर मौजूद हैं और मुस्तैदी से राहत कार्य अंजाम दिया जा रहा है।’ महेश शर्मा ने कहा कि अभी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की है, दोषी कौन लोग हैं यह बाद का विषय है। घटना रात के करीब 9 बजे की है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



