नोएडा : दंपति से मारपीट का आरोपी सिपाही निलंबित

नोएडा : दंपति से मारपीट का आरोपी सिपाही निलंबित

नोएडा : दंपति से मारपीट का आरोपी सिपाही निलंबित
Modified Date: April 30, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: April 30, 2025 2:50 pm IST

नोएडा(उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात सिपाही द्वारा दंपति से कथित तौर पर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को ऐच्छर चौकी क्षेत्र में कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पीआरवी मदद के लिए मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचा और वहां मौजूद एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। इससे नाराज सिपाही ने गुस्से में आकर व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। बीचबचाव में आई महिला के साथ भी मारपीट की।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

उन्होंने बताया कि वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही भूपेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है।

भाषा सं

धीरज

धीरज


लेखक के बारे में